-बागी कलम-
अनूपपुर,14 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पीसी गुप्ता के निर्देशानुसार गुरूवार 14 नवंबर को शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में बाल दिवस के अवसर पर बाल अधिकार, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, बाल विवाह, दहेज निषेध इत्यादि विषयों पर जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों के बीच बाल-मेला का आयोजन भी किया गया। शिविर में विद्यालय के प्राचार्य एस.के. परस्ते, विद्यालय के अन्य शिक्षकगण, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे। शिविर में जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोनिका आध्या ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को बाल श्रम अपराध, पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया। जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने अपने संबोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं, मौलिक अधिकार/ कर्तव्य, बाल विवाह एवं दहेज निषेध विषयों पर उपस्थित बच्चों को जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर चित्रकला, निबंध एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। शिविर सम्पन्न होने के पश्चात जिला न्यायाधीश श्रीमती मोनिका आध्या द्वारा बाल-मेले का भ्रमण किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा छोटी-छोटी दुकानों का आयोजन किया गया था जहां से जिला न्यायाधीश द्वारा कुछ सामग्रियां भी खरीदी गई।
