अंबिकापुर,14 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटकुरा में आदिवासियों के ऊपर 20 से 22 लोगों द्वारा प्राणाघात हमला किए जाने व पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर ने अपना मुंडन भी करवाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे सरगुजा में जगह-जगह आदिवासियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। इनके जमीनों पर कजा किया जा रहा है। ग्राम पटकुरा में 6 से 7 महिलाओं को पीटा गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस लिए पीडि़त के साथ मिलकर हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ मामूली धारा लगाकर मामले की लिपापोती की जा रही है।
