अंबिकापुर,14 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। लिव इन रिलेशनसीप में रह रही युवती जब गर्भवती हो गई तो युवक ने उसे चिकित्सकों के सलाह बगैर गर्भपात की दवा खिला दिया था। इससे उसकी तबियत बिगड़ गई थी। तबियत बिगडऩे पर युवक उसे मायके छोडकर भाग गया था। इधर युवती के परिजन घटना से अंजाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे थे। जहां इलाज के दौरान 15 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट व मार्ग जांच के बाद बतौली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बतौली थाना क्षेत्र की एक लडकी 1 माह पूर्व अपनी सहेली के साथ अंबिकापुर जाने कहकर घर से निकली थी। जब वह चार दिन बाद घर वापस लैटी तो उसका तबियत ठीक नहीं था। परिजन द्वारा पूछे जाने पर वह कुछ नहीं बताई। परिजन उसे इलाज के लिए बतौली अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान 15 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी। मामले में मर्ग कायम किया गया था और मर्ग डायरी जांच के लिए बतौली पुलिस को दी गई थी। जांच में पाया गया कि मांझापारा सुखवासो पारा थाना कापू जिला रायगढ़ निवासी फोकलू उर्फ राज कुमार युवती को पत्नी बनाकर अपने साथ रखा था। गर्भवती होने पर गर्भपात कराने के उद्देश्य से बिना चिकित्सकों के सलाह के बगैर दवा खिला दिया था। इससे उसकी तबियत बिगड़ गई थी। तबियत बिगडऩे पर युवती को उसके घर ले जाकर छोड़ दिया था और भाग गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 314 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
