अंबिकापुर,14 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम कंठी में बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी व मोटरसाइकिल सवार समेत पैदल चल रहे 7 लोगों को टक्कर मार दी थी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि स्कूटी सवार दंपति समेत समेत 6 लोग घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान पति-पत्नी की भी मौत हो गई। वहीं घटना के दौरान गुस्से में लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया था।
बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 ईई- 7300 का चालक दरिमा, करजी की ओर से काफी तेज रफ्तार में अंबिकापुर की ओर आ रहा था। उसने ग्राम कंठी के पास अंबिकापुर शहर से लौट रहे स्कूटी सवार ग्राम कंठी निवासी 71 वर्षीय विजय वर्मा व उनकी 65 वर्षीय पत्नी मीरा वर्मा को टक्कर मार दी। इसी बीच उसने मेडिकल दुकान जा रहे ग्राम करजी निवासी बाइक सवार युवक रमेश प्रजापति पिता स्व. भरत प्रजापति 35 वर्ष के अलावा पैदल चल रहे 4 अन्य लोगों को भी चपेट में ले लिया था। स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि उसने बाइक सवार को घसीटते हुए बाइक समेत सडक किनारे घर से टकरा दिया। इससे बाइक सवार रमेश प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और और स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी सवार घायल पति-पत्नी समेत 6 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां बुजुर्ग दंपती की हालत नाजुक बताई जा रही थी। इसी बीच गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ग्राम कंठी समेत वहां से गुजर रहे काफी संख्या में लोग जुट गए। सडक पर जाम की स्थिति बन गई थी। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने घर के पास से स्कॉर्पियो को सडक की ओर धक्का देकर लाया और उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते स्कॉर्पियो पूरी तरह जल कर खाक हो गई। दरिमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आवागमन शुुरु कराया। इधर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 4 घायलों का इलाज जारी है। वहीं मृतकों का पीएम पश्चात पुलिस ने शव उनके परिजन को सौंप दिया है। मामले में दरिमा पुलिस ने स्कार्पियो चालक व सवार के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक रोशन गुप्ता उसका साथी अंश साहू दोनों शराब के नशे में थे। नशे की हालात में जान बुझकर वाहन चलाते ही घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत कार्रवाई की है।
Check Also
बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू
Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …