@ पोलिंग बूथ पर भाजपा-कार्यकताओं में झड़प
@ रायपुर दक्षिण में कुल 2.71 लाख मतदाताओं में 1.37 लाख महिलाएं।
@ भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने वोटिंग से पहले जोरदार जनसंपर्क किया था…
@ कांग्रेस और भाजपा दोनों अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं….
रायपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बुधवार शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया। पांच बजे तक 39.23 प्रतिशत मतदान हुआ।मतदान के दौरान रायपुर के दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र पर जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की और मतदान प्रक्रिया में व्यवधान डालने की कोशिश की।
घटना के बाद तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, इस हंगामे के कारण मतदान प्रक्रिया में कुछ समय के लिए देरी हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ और मतदान पुनः शुरू हुआ।
रायपुर दक्षिण में युवा और अनुभव के बीच मुकाबला
इस चुनाव में युवा और अनुभव के बीच मुकाबला है, और इसका फैसला दक्षिण की जनता करेगी। खास बात यह है कि यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, जो चुनावी नतीजे में अहम भूमिका निभा सकती हैं। कुल 2,71,169 मतदाताओं में 1,37,317 महिला और 1,33,800 पुरुष मतदाता हैं।
दोनों पार्टियां जीत को लेकर आश्वस्त
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है और बदलाव चाहती है। वहीं, भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि दक्षिण की जनता जानती है कि कांग्रेस हर बार नया प्रत्याशी यहां सिर्फ घूमने के लिए भेजती है, और भाजपा की जीत निश्चित है।
भाजपा प्रत्याशी ने शुभ मुहूर्त में किया मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 39.23 प्रतिशत और दोपहर 1 बजे तक 28.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसी बीच भाजपा रायपुर दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी सोनी अपने परिवार के साथ महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड में मतदान किया।इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.23 प्रतिशत और 11 बजे तक 18.73 मतदान हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। सुबह से लोग मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं। भाजपा रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अश्वनी नगर सामुदायिक भवन स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। मतदान के बाद भाजपा विधायक कहा, रायपुर दक्षिण के भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल दोपहर 12ः00 बजे बैरन बाजार स्थित महिला पॉलिटेक्निक में मतदान किया।वहीं, 1,500 से ज्यादा कर्मचारी सहित 1,800 से ज्यादा सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, इसके नतीजे 23 नवंबर को झारखंड, महाराष्ट्र के चुनावों के साथ सामने आएंगे।
जारी वोटिंग के बीच मतदान केंद्र में आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। मतदान जारी रहने के दौरान दानी गर्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र में दोनों दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया और माहौल शांत कराया। बताया जा रहा कि भाजपा कार्यकर्ता के गमछा पहनकर मतदान केंद्र के भीतर जाने और कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटने के आरोपों के चलते विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और मामला शांत कराया गया।उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस और मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी तैनात किए गए।
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सपरिवार किया मतदान
भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त पर डाला वोट
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। उपचुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है और सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन ने बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर और सभी मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था की है। साथ ही सभी मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वोटिंग के बीच कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पं. सुंदरलाल शर्मा स्कूल में सपरिवार वोटिंग की। उन्होंने सुबह हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने माता-पिता और पत्नी के साथ वोटिंग की। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी ने मंदिर में पूजा-पाठ कर शुभ मुहूर्त पर परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान अवश्य करें, लोकतंत्र के पर्व में एक-एक वोट का बड़ा महत्व है।
