16 गाँव के सरपंचों व जनप्रतिनिधियों ने रेल प्रबंधन को सौंपा पत्र
-बागी कलम-
अनूपपुर,13 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। वेंकटनगर के क्षेत्र से लगे जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत निगौरा ग्राम से लगे लगभग 20 गांव के लोगों ने रेल प्रबंधन को पत्राचार किया और कोरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेन की बहाली को लेकर मोर्चा खोल दिया है। 16 ग्राम के सरपंचों ने रेल प्रबंधन को पत्राचार करते हुए बताएं कि निगौरा स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है इसमें लगभग 20 से अधिक ग्राम पंचायत है जहां हजारों की तादाद में यात्री परिवहन करते हैं। अनूपपुर से पहले यह स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन के रूप में जाना जाता है और लगभग यहां की आबादी अनूपपुर-शहडोल के लिए याता करती थी। स्टेशन के बंद हो जाने के पश्चात लोगों की यात्रा बहु बंद हो गई है और आने जाने के भीषण समस्या हो रही है। निगौरा स्टेशन से लगे 20 से अधिक ग्राम जो की कृषि एवं खेती के कार्य में संलग्न है और अपने माल या भाड़ा ट्रेन के ही माध्यम से ले जाने-लाने का काम करते थे। ऐसे में अब उन्हें पहले जैतहरी मंडी तक लेकर जाना पड़ता है और इसके पश्चात वहां से ट्रेन लेकर फिर शहडोल और अनूपपुर की तरफ जाना पड़ता है। जिससे आने-जाने में समस्या होती है और भाड़ा भी अधिक लगता है जिससे किसानों को भारी आर्थिक मार पड़ रही है। ऐसे विभिन्न समस्याएं हैं जिससे लोग आज जूझ रहे हैं, इन 20 ग्राम पंचायत में लगभग 50000 से अधिक की जनसंख्या निवासरत है और आसपास अनूपपुर के अतिरिक्त कोई भी जगह स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से भी उपलध नहीं है। ऐसे में ट्रेन के परिचालन बंद होने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। 20 ग्राम के सरपंचों ने सामूहिक बैठक कर योजना बद्ध तरीके से रेल प्रबंधन को पत्राचार किया है और कोरोना काल के दौरान हुई ट्रेनों को प्ररिचालन के लिए निवेदन किया है साथ में सरपंच एवं सभी ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने यह भी निवेदन किया है कि आने वाले समय में यदि रेल प्रबंधन मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो आंदोलन की राह समस्त क्षेत्रवासी अपनाएंगे जिसके लिए रेल प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगी।