जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। उन्हें चार्जशीट भी जारी की गई है। आईपीएस अधिकारी का नाम किशन सहाय मीणा है और वे 2004 बैच के अधिकारी हैं। उनकी ड्यूटी झारखंड चुनाव में लगाई गई थी और उनके पास चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण काम था, लेकिन वे अपने किसी सहायक को बिना सूचना दिए और बिना नियम फॉलो किए जयपुर लौट आए। बताया जा रहा है कि उन्होनें इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। ये सूचना चुनाव आयोग तक पहुचीं तो आज उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने 2004 बैच के आईपीएस किशन सहाय मीणा के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आयोग ने उन्हें गुमला में पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया था। उन पर आयोग से बिना अनुमति के चुनाव ड्यूटी छोड़ने का आरोप है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है और उनकी जगह दूसरे पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।
