बलरामपुर@महिलाओं से बदतमीजी और अभद्र व्यवहार का आरोप, पूरा स्टाफ हड़ताल पर,दो साल बाद फूटा गुस्सा

Share

  • बीएमओ पर आरोप लगाया है कि वे सीएल ईएल को लेकर प्रताडि़त करते हैं…अनुपस्थित दिखा देते हैं… बदतमीजी से बात करते हैं…वहीं महिलाओं के साथ अभद्रता से पेश आते हैं…

बलरामपुर,13 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को खंड चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के बैनर तले बीएमओ को हटाने की मांग को लेकर धरने पर उतर आए स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी बीएमओ के ऊपर शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना सहित कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मामले को लेकर पूर्व में भी शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अभी तक सार्थक रिजल्ट नहीं मिला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी के तौर पर डॉक्टर हेमंत दीक्षित पिछले दो सालों से पदस्थ हैं। उनकी कार्य शैली और बर्ताव को लेकर उनके ही विभाग के कर्मचारियों ने सवाल उठाए हैं। स्वास्थ कर्मचारी संघ के लॉक अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि वे लोग किसी न किसी रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी से प्रताडि़त हैं। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक वे हड़ताल करेंगे। उन लोगों को अभी तक सार्थक रिजल्ट नहीं मिला, जिसकी वजह से उनको हड़ताल करने की जरूरत पड़ी।
दो साल से प्रताड़ना झेल रहे…
पिछले दो वर्षों में जब से प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ हुए हैं तब से महिला स्वास्थ्य कर्मी हो या फिर पुरुष बीएमओ साहब के द्वारा बदसलूकी बदतमीजी करने का सिलसिला आज तक चला आ रहा है। उनके इस बर्ताव से परेशान होकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन उच्च अधिकारी मामले पर किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लिए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply