- 15 नवंबर को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह ने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े होंगी मुख्य अतिथि
अम्बिकापुर,13 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 15 नवंबर 2024 को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में जिलास्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर जिले के चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अतुल सिंह परिहार ने बताया कि इस समारोह के तहत जिले के सभी बाल विकास परियोजनाओं से एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को वर्ष 2023-24 में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर कार्यक्रम कर पंचायत अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा परियोजना स्तर पर सम्मान कार्यक्रम कर समस्त सेक्टर से चयनित एक-एक आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका को सम्मानित किया गया है। इसके उपरांत प्रत्येक परियोजना से चयनित एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इन्ही कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की जानकारी प्रपत्र में राज्य स्तर पर प्रेषित की जावेगी, जिसमें जिले से एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को राज्य स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेगा।