@ खजाना खोजने बकरा,नारियल और नींबू लेकर बैगा के साथ सरगुजा से 5 लोग पहुंचे थे कोरबा, पुलिस ने पहुंचाया सही जगह….
कोरबा,12 नवम्बर 2024 (ए)। सरगुजा जिले के उदयपुर से खजाना की तलाश में सोमवार को कोरबा पहुंचे बैगा समेत 5 लोग उस समय बुरे फंस गए, जब पुलिस ने उन्हें उठाकर हवालात में बंद कर दिया। बलि के लिए लाए गए बकरे को पुलिस ने जब्त कर उनके पास रहे तांत्रिक पूजा में इस्तेमाल होने वाला नींबू, नारियल और पताका सहित अन्य सामान भी बरामद किया। पुलिस ने बैगा समेत 5 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र निवासी 5 युवक कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मातिन में राम-जानकी मंदिर के पास पहुंचे थे। मंदिर की चारदीवारी से लगे जमीन के किनारे एक भूखंड पर पूजा-अर्चना कर रहे थे। मौके पर बकरा, अगरबत्ती, नींबू, नारियल और पताका आदि रखे थे। इसी बीच इन पर मातिन के रहने वाले लोगों की
नजर पड़ी।जब उन्होंने पूछताछ की तब युवकों ने यह कहकर सफाई दी कि वे मातिन में मंदिर बनाना चाहते हैं और इसके लिए भूमिपूजन करने आए हैं। लेकिन युवकों के साथ आए बैगा, बकरा, नींबू और पताका सहित अन्य पूजन सामग्री को देखकर ग्रामीणों को आशंका हुई। उन्हें लगा कि बैगा के साथ आए लोग उनके गांव में हंडा (खजाना) की तलाश में आए हैं।गांव के लोगों ने घटना की सूचना सरपंच को दी। सरपंच ने बैगा व अन्य लोगों से पूछताछ की। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद तब मातिन के लोगों ने बैगा और 5 अन्य लोगों को घेर लिया और घटना की सूचना बांगो थाने में दी। सूचना
मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। उन्हें गिरफ्तार किया और बाद में थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।
कई बार खजाने की तलाश में पहुंचा है गिरोह
मातिन के सरपंच रमाकांत श्याम ने बताया कि उनके गांव में पहले भी हंडा की तलाश में गिरोह पहुंचते आया है। मातिन ऐतिहासिक स्थल है और यहां इस क्षेत्र की जमींदारी प्रथा के समय से ही मंदिर है। लोगों का मानना है कि मंदिर के आसपास हंडा या खजाना हो सकता है। इसकी तलाश में कई बार आसपास के क्षेत्रों से लोग यहां आते रहे हैं।पुलिस ने भी इस घटना को लेकर बैगा सहित अन्य लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर पंाचों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और उनके बकरा को जब्त कर लिया गया। पूजन सहित अन्य सामाग्री को भी जब्त किया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …