@ ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ठोका गया 2000 रुपये का जुर्माना
बिलासपुर,12 नवम्बर 2024 (ए)। शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, चाहे वह आम नागरिक हो, अधिकारी हो, या किसी सरकारी पद पर हो। इसी कड़ी में बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (स्क्क) को भी यातायात नियम तोड़ने का जुर्माना भरना पड़ा।
रविवार को बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह की गाड़ी का चालान काटा गया, जब उनकी गाड़ी ने सिग्नल जंप किया। घटना के दौरान एसपी स्वयं अपनी गाड़ी में नहीं थे, बल्कि कलेक्टर की गाड़ी में उनके साथ थे, जबकि उनकी गाड़ी पीछे आ रही थी। एसपी की गाड़ी जैसे ही सत्यम चौक के पास पहुंची, सिग्नल लाल हो गया और गाड़ी ने सिग्नल को पार कर दिया। चौराहे पर लगे एडवांस कैमरे ने तुरंत गाड़ी की तस्वीर खींच ली और आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) ने ई-चालान जारी कर दिया।एसपी रजनेश सिंह ने तुरंत चालान का भुगतान करते हुए कहा कि यातायात नियम सभी के लिए समान हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि कोई नियम तोड़ता है, तो उसे सरकार द्वारा निर्धारित दंड भरना ही पड़ेगा। इस घटना ने शहर में एक उदाहरण पेश किया कि कानून के सामने सभी समान हैं, चाहे वह कानून के रक्षक ही क्यों न हों।
