अनूपपुर@13 नवम्बर को जिले क¸ी कई खदानों के समीप होगा धरना प्रदर्शन

Share


ज्ञापन सौंप कर लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ ने आवाज की बुलंद


-बागी कलम-
अनूपपुर,12 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले मे संचालित कोयले क¸ी खदानों मे ट्रक मालिकों को खदान मे प्रवेश से लेकर निकासी तक कई प्रकार क¸ी समस्यायों का सामना करना पड़ता हैं जिसको लेकर लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ द्वारा विभिन्न विषयों की मांग को लेकर जिले के कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारियो को ज्ञापन पत्र सौंपा है। जैसा की इस बारे में सभी को ज्ञात है कि ट्रक मालिक संघ द्वारा अपने साथ होते अन्याय के विरुद्ध कई बार आवाज बुलंद करने की कोशिश की गई, जिसे लेकर ट्रांसपोटरों के साथ आपसी सहमति भी बनी किन्तु उस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ। इसलिए एक बार पुनः अनूपपुर जिले के लोकल ट्रक मालिक एसोसिएशन संघ ने अपनी मांगों को लेकर दिनांक 13 नवम्बर 2024 को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं। जिसे लेकर इन ट्रक मालिक एसोसिएशन संघ द्वारा जिले मे संचालित कोयले खदानों मे बहेराबांध, कोरजा, आमाड़ाड, राजनगर, ओसीएम में धरना प्रदर्शन करने की मंशा बना चुके हैं। इनकी मांगें हैं कि ट्रांसपोर्टरों एवं यूनियन के मध्य लोकल ट्रकों को पहले प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाए। वहीं भाड़ा बिल्टी में लिखे या बिल पेमेंट बाउचर में लिखकर दिया जाए। भुगतान 10 से 15 दिवस के भीतर होना चाहिए। इत्यादि मांगों को लेकर संघ व ट्रांसपोर्टरों तथा लिपटर के मध्य कई बैठकें हो चुकी हैं। इसके बावजूद 4 नवम्बर को फिर एक बार बैठक कर ट्रक मालिक एसोसिएशन संघ ने 10 नवम्बर 2024 तक का समय ट्रांसपोर्टरों को दिया है। मांगें पूर्ण ना होने पर 13 नवम्बर को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की बात लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक एसोसिएशन संघ द्वारा की गई है।
इनका कहना है…
ट्रक मालिकों को हो रही समस्यो को देखते हुए हमारे संघ द्वारा कई बार ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर बातचीत की गई है लेकिन समस्यायों का समाधान न होने पर अब हम सभी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो चुके हैं 13 नवम्बर को हमारी टीम द्वारा जिले की कई कोयला खदानो के समीप शांति पूर्ण तरीके से धरना देंगे।
राजेश रजक
अध्यक्ष लोकल क्षेत्रीय
ट्रक मालिक संघ डोला


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply