अंधेर नगरी चौपट राजा अब तो लाईट दिला दो साहब…
सूरजपुर,12 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत मोहरसोप के बनखेतापारा में सोलर पावर प्लांट का 6 महीने से इनवर्टर खराब है वही केंडा विभाग द्वारा 10 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट मोहरसोप में लगाया गया था जो की 6 महीने सोलर पावर प्लांट इनवर्टर खराब है पूरी तरह से लाईट ठप हो गया है
वही केडा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी टालमटोल जवाब देते हुए बताया जाता है कि हमारे पास अभी कोई फंडिंग नहीं है इसलिए हम इनवर्टर बैटरी सहित अन्य सामग्री नए उपलध नहीं कर पा रहे हैं
वही चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों में विद्युत लाइट न होने से केडा विभाग द्वारा सोलर पावर प्लांट एवं होम लाइट गांव में लगाया है लगभग 1 साल से बिहरपुर क्षेत्र के महुली कोल्हुआ खोहीर रामगढ़ उमझर बैजनपाठ लुल भून्डा तेलाईपाठ रसौकी कछवारी जूडवनीया करौटी ए खैरा नवडीया कछिया मोहरसोप बसनरा छतरग बाक केंसर बाकी पालकेवरा क्षेत्र सहित दो दर्जन गांव में लगाया गया है
वहीं कुछ दिन बाद देख रेख के रखरखाव न होने बैटरी, इनवर्टर तार पोलखंम्भा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ठप पड़ा हुआ है वहीं विभाग टालमटोल जवाब देते हुए कहते है कि हमारे पास अभी फंडिंग नहीं है इस लिए सुधार या नया समाग्री नहीं लगा सकते लालों खर्च लगेगा क्षेत्र में कई प्लांट ठप पड़े हुए हैं ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए ग्रामीण मजबूर है इधर जंगली जानवर हाथी बाघ जैसे जंगली जानवर का आना-जाना गांव लगा रहता है नजदीक में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान का जंगल भी है जहां ग्रामीणों को रोजाना खतरा मंडरा रहा है। मोहरसोप के ग्रामीण संतलाल खैरवार ने बताया कि कई बार केड़ा विभाग के जिला अधिकारी से फोन पर बात किया जाता है तो उनके द्वारा बताया जाता है फंडिंग नहीं आ रहा है आप भटगांव विधायक मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी से बात करिए तभी सुधार हो पाएगा
मोहरसोप के ग्रामीण ने तत्काल जिला प्रशासन एवं सूरजपुर कलेक्टर से तत्काल सुधार करने की मांग की है।