उदयपुर,12 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ग्राम मानपुर के लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
वीडियो तीन दिवस पूर्व का बताया जा रहा है वीडियो में एक युवक को 6-7 लोग मिलकर बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं युवक को जमीन पर उठाकर पटक दिया गया तथा युवक का गला दबाते हुए लोगों का वीडियो बनाते हुए लोग दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ग्राम मानपुर के सोमू यादव किसी के घर में घुसा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा नाबालिक बच्चों ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिए और उसे बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगे। नाबालिक बच्चों का पिता जब पहुंचा तो बहुत सारे लोग मिलकर उसका गला दबाने लगे तथा युवक को बुरी तरह से हाथ लात व जूते से उसकी पिटाई कर दिए वीडियो में युवक क्या गलती है गांव का आदमी हूं इस तरीके से मत मारो कहते हुए नजर आ रहा है वीडियो के बारे में जब जानकारी एकत्रित किया गया तो पता चला की जिस युवक को बहुत सारे लोग मिलकर पिटाई किए थे वह युवक तीन दिवस से गायब है और गांव और घर नहीं आया है गांव में इस मामले का सच्चाई जानना चाहा गया तो किसी ने इसके बारे में बात करने से मना कर रहे हैं बताया जा रहा है कि जिन व्यक्तियों के द्वारा युवक को मारपीट किया गया वह लोग भी गांव में अभी मौजूद नहीं है वह लोग भी फरार हैं यह वीडियो का सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
