अम्बिकापुर,10 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है। हाथ में तलवार लेकर युवक लोगों को डरा धमका रहा था।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बौरीपारा स्थित महादेव गली रोड में 9 नवंबर को एक व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से तलवार भी जत किया है। पुलिस ने आरोपी सूरज साव उम्र 24 वर्ष निवासी खैरबार के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
