@ युवाओं और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं
मुंबई,10 नवम्बर 2024 (ए)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसमें राज्य की जनता को पांच प्रमुख गारंटियों का भरोसा दिया गया है। घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए हर महीने 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है। इसके साथ ही, कांग्रेस ने 50त्न आरक्षण की सीमा हटाने का भी ऐलान किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौके पर कहा कि महाविकास अघाड़ी की ये पांच गारंटी राज्य के हर नागरिक के कल्याण के लिए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी योजनाओं के तहत प्रत्येक परिवार को सालाना करीब 3 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। महालक्ष्मी योजना के तहत, सभी महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी और महाराष्ट्र की महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
खड़गे ने किसानों के लिए 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का वादा भी किया, बशर्ते कि वे समय पर कर्ज चुकाते हों। महिलाओं को साल में छह रियायती गैस सिलिंडर दिए जाएंगे, जिनकी कीमत 500 रुपये होगी। इसके अलावा, महाराष्ट्र में जातिगत जनगणना भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव महाराष्ट्र के भविष्य को बदलने के लिए है। महाविकास अघाड़ी ने अपने कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों के लिए एक एजेंडा भी प्रस्तुत किया।
महाविकास अघाड़ी की पांच गारंटी महालक्ष्मी योजना:
महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता।
महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा।
समानता की गारंटी:
जातिगत जनगणना कराने का वादा।
आरक्षण की 50त्न सीमा हटाने का संकल्प।
कुटुंब रक्षा:
25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा।
मुफ्त दवाओं की सुविधा।
कृषि समृद्धि:
किसानों का 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ।
नियमित रूप से कर्ज चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये का प्रोत्साहन।
युवाओं को वचन:
बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4,000 रुपये की सहायता।
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …