@कविता @न बिछड़े कभी

Share

पंछी का पंछी
न बिछड़े कभी
पतझड़ में भी कोई घर
न उजड़े कभी
हाथों की लकीरों में
चाहे जो लिखा हो
धड़कने धड़कनों से
ना बिछड़े कभी
जिंदगी में दुख तो
आते -जाते रहते हैं
पर कांत की कांत
न छूटे कभी
पतझड़ में भी
पत्ता शाख से
न टूटे कभी
पंछी का पंछी
न बिछड़े कभी।
गरिमा राकेश गर्विता
कोटा ,राजस्थान


Share

Check Also

लेख@ बढ़ती अर्थव्यवस्था:क्या सबको मिल रहा है फायदा?

Share भारत की अर्थव्यवस्था में आय की असमानता एक गंभीर विषय बन गई है। इससे …

Leave a Reply