@ एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल…
कोरबा,09 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में पुलिस की गाड़ी पलटने से एक एसआई की मौत हो गई। वहीं एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना शनिवार सुबह गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की है। जहां पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में एसआई विलायत हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि कोरबा पुलिस की एक टीम यूपी से छत्तीसगढ़ लौट रही थी। तभी यह हादसा हो गया।
आखिर कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौरेला थाना के खाता गांव के पास यह हादसा हुआ है। कोरबा जिले की पाली पुलिस मृत एसआई के नेतृत्व में टीम किसी मामले में उत्तर प्रदेश छानबीन के लिए गई थी। वहीं से टीम लौट रही थी। तभी शनिवार सुबह 6 बजे सड़क पर एक कुत्ते को बचाने के चलते पुलिस वाहन अनियंत्रित हो गया। गाड़ी सड़क पर घसीटते हुए पलट गई। जिससे एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई वहीं एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल है।
बिलासपुर रेफर किया गया
एसआई रोहित डहरिया ने बताया कि मृतक एसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल आरक्षक को उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का उपचार जिले में ही कराया जा रहा है।
