बेगूसराय@ रेलवेकर्मी की इंजन और बोगी के बीच दबकर मौत

Share

बेगूसराय,09 नवम्बर 2024 (ए)। बिहार में बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 35 वर्षीय रेलवे कर्मी अमर कुमार राउत की मौत हो गई। यह घटना शनिवार की सुबह करीब 9 बजे प्लेटफार्म संख्या 5 पर हुई.। बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और बोगी को अलग करते वक्त शंटिंगमैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच फंसकर दब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल घटना के दो घंटे बाद शव को निकालकर प्लेटफार्म पर रखा गया। मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी शंटिगमैन 35 वर्षीय अमर कुमार राउत के रूप में की गई है। 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई थी। सभी पैसेंजर के उतर जाने के बाद ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जाना था। इंजन को बदलने की प्रक्रिया करने के लिए शंटिगमैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच पहुंचकर कपलिंग खोल रहे थे। इसी दौरान इंजन के बैक किए जाने पर वे दब गए।, जिससे मौके पर ही अमर की मौत हो गई। इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने जब शोर किया तो ड्राइवर इंजन को आगे करने की बजाय उतरकर भाग गया। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बरौनी रेलवे कॉलोनी में रह रहे मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजन और यूनियन के लोगों का आरोप है कि रेल इंजन और बोगी को अलग करने के लिए चार कर्मियों की जरूरत होती है, लेकिन यहां ड्राइवर और एक रेल कर्मी के सहारे यह कार्य कराया जा रहा था, जिस वजह से यह घटना हुई है।. सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि किस वजह से हादसा हुआ. रेलवे से कहां गलती हुई है. पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply