अंबिकापुर,@अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल बाइक सवार की मौत

Share

अंबिकापुर, 09 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। अज्ञात वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
जशपुर जिला के सन्ना थाना अंतर्गत ग्राम कुरूवां निवासी मुनेश्वर पैकरा पिता स्व. बुल्लू पैकरा 28 वर्ष, 8 नवम्बर की शाम को लगभग 6.30 बजे मोटरसाइकिल से घर की ओर आने के लिए निकला था, इसी दौरान नाला के पास अज्ञात वाहन का चालक ठोकर मार दिया। दुर्घटना में उसे सिर और शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्पा से रेफर करने पर युवक को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान 9 सितम्बर को उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply