अंबिकापुर,09 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। छठ पूजा देखने के लिए घुनघुट्टा बांध जा रहे मोटरसाइकिल सवार सगे भाई अनियंत्रित होकर बैल से टकरा गए, दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रहे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीछे बैठे मृतक के भाई को मामूली चोटें आई है।
जानकारी के मुताबिक लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम डडगांव, गम्होरीपारा का जितेन्द्र नागेश पिता सालिक नागेश अपने बड़े भाई करन नागेश के साथ मोटरसायकल में 7 नवम्बर को शाम लगभग 7.30 बजे घुनघुट्टा में छठ पर्व देखने के लिए जाने निकले थे। मोटरसाइकिल जितेन्द्र नागेश चला रहा था। ग्राम बुलगा मुख्य मार्ग में मोटरसायकल सवार अनियंत्रित होकर बैल से टकरा गए थे, जिसमें दोनों भाई घायल हो गए थे। जितेन्द्र को अत्यधिक चोटें आई थी। लुण्ड्रा स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने करन को छुट्टी दे दी थी। जितेन्द्र की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
