बलरामपुर, 08 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले में उगते सूरज को अर्ध्य देकर पूजन हवन के साथ सूर्य उपासना का पर्व छठ पर्व का समापन किया गया। सभी नदी नालों जलस्रोतों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी छठ व्रतियों ने आम जनों को और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। बलरामपुर में सिंदूर नदी के तट पर और रामानुजगंज में कनहर नदी के तट पर, राजपुर में गेउर नदी के किनारे सूर्य देव को प्रणाम करते हुए गंगा आरती की गई और विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुए।
आज छठ पर्व और धार्मिक आयोजनों का समापन हुआ। इस दौरान पूरे जिले में कहीं कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई, और पूरे श्रद्धा उल्लास के साथ यह पर्व मनाया गया। छठ पर्व के आयोजन के साथ गंगा आरती का विहंगम दृश्य हर नदियों पर पवित्र मन्त्रोंचार के साथ उपासना के गीत गूंजते रहे। सभी घाटों पर सभी वर्ग के लोगों ने आपसी भाईचारा के साथ पारंपरिक रूप से छठ पर्व मनाया। सभी घाटों पर पुलिस की चुस्त व्यवस्था रही।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …