अंबिकापुर@अंबा कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया

Share


अंबिकापुर,08 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका के संयुक्त मंच छाीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कल्याण संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार,8 नवम्बर को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया, रैली निकाली और जमकर नारेबाजी करके हल्ला बोला। इसके बाद भी सरकार के कान खड़े नहीं हुए और मांगे पूरी नहीं हुई, तो भविष्य में उग्र प्रदर्शन करने का आगाज किया गया।
संघ की जिलाध्यक्ष भुनेश्वरी सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है। शासन-प्रशासन के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं पर कई काम थोपा जा रहा है, जिससे उनके ऊपर काम का दबाव बढ़ रहा है। लगातार काम करते त्रस्त हो चुके हैं। सारी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के बाद भी उनकी मांगों को लम्बे समय से अनसुना किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्तायें डोर-टू-डोर जाकर सर्वे सहित हितग्राहियों को परियोजना कार्यालय के माध्यम से दी जिम्मेदारी का निर्वहन करते आ रही हैं। पिछड़ा वर्ग सर्वे में भी अपनी भूमिका का निर्वहन की हैं। अतिरिक्त काम लेने के बाद भी उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि या मानदेय नहीं दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की मांग है कि उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं करने तक 21 हजार रुपये मानदेय दिया जाए। मानदेय में प्रति वर्ष 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए। पर्यवेक्षकों की भर्ती की जाए, कार्यकर्ताओं को योग्यता के आधार पर शत-प्रतिशत भर्ती में लाभ दिया जाए। सहायिकाओं के मानदेय में भी वृद्धि की जाए। कार्यकर्ता और सहायिका को सेवा समाप्ति के बाद 10 लाख रुपये एकमुश्त राशि दी जाए।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply