????????????

अंबिकापुर, @महिला को बलात्कार व हत्या की दी धमकी,रिपोर्ट दर्ज कराने आते समय थाने तक किया पीछा…

Share

थाना परिसर में महिला घुसी तो आरोपी हुआ फरार,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की शुरु की जांच

अंबिकापुर, 07 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके ही गांव के एक व्यक्ति द्वारा बलात्कार व हत्या करने की धमकी दी जा रही थी। वह आए दिन महिला को धमका रहा था। इससे वह डरी हुई थी। 5 नवंबर को भी उसने महिला को धमकी दी तो महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का मन बना लिया। जब वह स्कूटी से थाने आ रही थी तो आरोपी ने उसका पीछा किया। जब महिला थाने में घुसी तो आरोपी भाग निकला। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है
महिला ने पुलिस को बताया है कि कृष्णा विश्वास पिता नेपाल विश्वास 45 वर्ष बीते एक माह से लगातार घर आकर बलात्कार व हत्या करने की धमकी दे रहा है। इससे महिला डरी हुई थी। 5 नवंबर को आरोपी पुन: मोबाइल पर कॉल कर उसे धमकी दे रहा था।
इससे परेशान होकर वह गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आ रही थी। इस दौरान आरोपी ने उसका थाने तक पीछा किया। जब वह अपनी स्कूटी को थाना परिसर के भीतर ले गई तो आरोपी वहां से भाग गया।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
महिला ने अनहोनी की संभावना व्यक्त करते हुए घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply