कुसमी@कुसमी में धुमधाम से मनाया जा रहा है छठ महापर्व,सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा भी हुई शामिल, लिया छठ मां का आर्शीवाद

Share


कुसमी,07 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी में धुमधाम से उत्साह के साथ मनाया जा रहा है छठ का महापर्व जहॉ व्रतीयों ने गुरुवार की शाम को भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया है। तो वही सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा भी छठ घाट पहुच कर सभी लोगो को घठ महापर्व की शुभकानाएं दी साथ हि व्रतीयों के सुप में अपनी ओर से नारियद प्रसाद चढ़ा कर छठ माता का आर्शीवाद भी लिया है,वहीं विधायक व्रतीयों के बीच जाकर बैठी जिससे लोगो में विधायक का व्यवहार परिवार के सदस्य जैसा हि लोगो को लगा सभी व्रत करने वाले लोगो से घुल मिलकर विधायक ने फोटो भी खिंचाया, मानो लोगो को यह संदेश देने जैसा हो की इस उत्साह के छठ महापर्व में वे अपनी जनता के साथ है। गौरतलब है हि इस बार शासन-प्रशासन भी आस्था के इस महापर्व में किसी तरह की परेशानी लोगो को न हो उसे ध्यान में रखकर कार्य किया है छठ घाट की साज सज्जा साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन ने अच्छा काम किया है।बहरहाल कुसमी में आस्था के इस महापर्व में लोगो कि आस्था हर वर्ष बढ़ती हि जा रही है कुसमी कि अगर बात की जाये तो पिछले कुछ साल पहले घाट में व्रत करने वालो कि संख्या कम होती थी लेकिन धिरे-धिरे लोगों की आस्था भगवान सूर्य और छठ मॉ के प्रति बढी है जिससे कि छठ घाट में व्रत करने वाले व्रतीयों की संख्या अब काफी बढ़ चुकी है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply