बलरामपुर,07 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरकार जहां संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है, वहीं अस्पतालों में तैनात स्टाफ की लापरवाही इन प्रयासों पर पानी फेरती नजर आ रही है। वाड्रफ नगर सिविल अस्पताल में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया,जहां प्रसूता के प्रसव के बाद उसके परिजनों से वार्ड की धुलाई कराई गई।
जानकारी के अनुसार,गैना गांव की एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल आई थी। प्रसव के दौरान ओवर लीडिंग होने लगी,जिससे वहां मौजूद ड्यूटी नर्स ने गुस्से में आकर महिला के परिजनों से पूरे प्रसव वार्ड की धुलाई करवाई। सवाल यह उठता है कि जब अस्पताल में सफाई कर्मियों का पूरा अमला मौजूद है, तो प्रसूता के परिजनों से इस तरह का काम क्यों करवाया गया?
बीएमओ शशांक गुप्ता ने परिजनों की शिकायत और मीडिया में खबर आने के बाद मामले की जांच कराने की बात कही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर संबंधित स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
