सभी त्योहार बीत चुका लेकिन नहीं हुआ ठीक,विकास की पोल खलता यह खंभा
बलरामपुर,17 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले में एक एसा तस्वीर आपको देखने को मिलेगा जहां एक जिला कलेक्टर के निवास करते हैं वही पर आज भी डिवाइडर पर लगे सट्रीक लाईट का खंभा है जो कई महीने पूर्व में आधा गिर चुका है लेकिन वह आज भी सीधा नहीं हुआ, एक साईड का लाईट भी खराब हो चुका है वही कई गौरव पथ में लगे स्टीक लाईट भी खराब हो चुका है लेकिन रिपेयर करने वाला कोई नहीं । एक तरफ पूरे छाीसगढ़ में राज्य उत्सव मनाया जा चुका है। और कई बार जिले के मुखिया ने सभी विभाग को निर्देशित भी किया जा चुका है की सभी शासकीय कार्यालयों मे लाईट से सजाया जाए ।
लेकिन दिपावली भी बित गया 1 नवंबर को छाीसगढ़ स्थापना दिवस भी बित गया और बलरामपुर जिले में राज्य उत्सव भी मनाया जा चुका लेकिन एक गौरव पथ में लगे स्टीक लाईट को नहीं सुधारा गया।
वही कलेक्टर निवास से 200 मीटर की दूरी पर टावर लाईट भी खराब कफी लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है लेकिन किसी तरह के जिमेदार अधिकारियों को ध्यान नहीं है। जो की दीपावली के समय सभी टूटा हुआ सम्मान को बदल दिया जाता है। नया सम्मान खरीदकर लगाया जाता है।
सुत्रो के मुताबिक यह जानकारी मिला था की बलरामपुर जिला कलेक्टर ने संबधित विभाग के जिमेदार अधिकारी को निर्देशित भी किया जा चुका था लेकिन आज भी जस के तस वही हालात बना हुआ है गौरव पथ रोड मे लगे डिवाइडर तथा स्टिक लाईट का।
ऐसे में साफ जाहीर होता है की संबधित विभाग के अधिकारी कलेक्टर से डरते नहीं है, या तो फिर समस्याओ की जानकारी मिलने के बाद, विभाग जिमेदार अधिकारी को निर्देशित भी करते है उसे जिमेदार विभाग के द्वारा अनदेखा किया जाता है।
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …