@ बोले -सबूत है तो लेकर आओ….
बलौदाबाजार-भाटापारा,06 नवम्बर 2024 (ए)। बलौदाबाजार में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के सवाल पर नाराज़ हो गए और पत्रकार पर मानहानि का आरोप लगाने तक की बात कह दी। बता दें कि पिछली बार 15 अगस्त के मौके पर जिले के दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की बात कही थी। इसी संदर्भ में पत्रकार ने उनसे सवाल किया था।
पत्रकार पर निकाला गुस्सा
राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्रकार के सवाल पर नाराजगी जताई। उन्होंने पत्रकार से सबूत मांगे और सबूत न होने की स्थिति में मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी।
पत्रकार ने क्या पूछा?
पत्रकार ने मंत्री से पूछा कि अब तक प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई है। पत्रकार के अनुसार,अधिकारी झोलाछाप डॉक्टरों से वसूली कर रहे हैं, जिससे उनका धंधा फल-फूल रहा है। इस पर मंत्री भड़क गए और आरोपों को लेकर पत्रकार से सबूत मांगे। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है। अगर आपके पास सबूत हैं तो बताएं। हम बिना सबूत किसी पर कार्रवाई नहीं कर सकते। किसी भी आयुर्वेदिक डॉक्टर को झोलाछाप नहीं कह सकते। अगर गलत इलाज से किसी की मौत होती है, तो कार्रवाई की जाएगी। चार हजार वसूले जाने का सबूत दीजिए,हम अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे,अन्यथा आपके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। मंत्री के इस रवैये की पत्रकार संगठनों द्वारा आलोचना की जा रही है। राज्य में गलत इलाज के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है। वहीं,जिम्मेदारों से सवाल पूछे जाने पर उल्टा पत्रकारों को ही कोर्ट में खड़ा करने की बात की जाती है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …