अनूपपुर@सामतपुर मड़फा तालाब में ध्वज वंदन कार्यक्रम के साथ छठ पूजन का हुआ शुभारंभ

Share


अनूपपुर 06 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। छठ पूजा समिति के द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ छठ मैया का पूजन किए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें नगर के एवं पूर्वांचल वासियों के द्वारा आज दिनांक 06 नंवबर बुधवार को खरना के साथ सामतपुर मड़फा तालाब पांडव कालीन शिव मारुति मंदिर में शाम चार बजे छठ मैया के पूजा का ध्वज वंदन के साथ शुभारंभ हुआ। झंडा वंदना विद्वान पंडित सुभाष मिश्रा और बलराम मिश्रा के विधि विधान पूर्वक मंत्रों चरण के साथ संपन्न हुआ। झंडा वंदन के समय समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद,लक्ष्मण राव,राजीव शुक्ला,पार्षद गणेश रौतेल,पार्षद प्रवीण सिंह,पार्षद अनिल पटेल,चैतन्य मिश्रा,शिवाशू रंजन बैठा, राहुल प्रसाद, प्रीतम सिंह, रवि तिवारी, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष जवाहर साहू, रमाकांत साहनी, नगर पालिका से डीएन मिश्रा, शिव मारुति सेना के अध्यक्ष बृजेश सिंह राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन केन्द्र अनूपपुर के जिला कामान्डेट और उनके साथ टीम के सदस्य भी सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेकर अवलोकन के साथ टीम को तैनात किया। दिनांक 07 नवम्बर को सूर्यास्त के पूर्व प्रथम अर्ग तथा 08 नवम्बर को सूर्य उदय के साथ द्वितीय अर्ग के द्वारा छठी मैया का पूजन कार्यक्रम किया जाएगा। जिस पूजन की तैयारी हेतु पांडव कालीन सामतपुर अनूपपुर नगर के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मड़फा तालाब मे पूजन हेतु घाट की सफाई के साथ छठी मैया के पूजन आसन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद ने बताया की 08 नवम्बर को सूर्योदय के साथ पूजा की समाप्ति पर समस्त उपस्थित श्रद्धालु एवं व्रत धारी माता और बहनों को पारण हेतु व्यवस्था की गई है। छठ घाट की तैयारी में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजूलिका सिंह पार्षद गणेश रौतेल और शिव मारुति सेना के साथ-साथ नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग के द्वारा साफ सफाई के साथ प्रकाश एवं टेंट की व्यवस्था की गई है। ऐतिहासिक छठ मैया के पूजा मे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इस हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके लिए गोताखोरो की व्यवस्था की गई है। साथ ही पुलिस विभाग से भी सहयोग मांगा गया है। मड़फा सामतपुर तालाब के आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से, संरक्षक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अजुलिका शैलेंद्र सिंह, समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद, भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी, कल्याण सिंह, राजीव शुक्ला, लक्ष्मण राव, आशीष त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, पार्षद गणेश रौतेल, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, उमेश राय, सुजीत मिश्रा, दिनेश मिश्रा, अजय कुमार प्रसाद, शिवांशु रंजन, वरुण चटर्जी, राहुल कुमार, समस्त शिव मारुति युवा संगठन के सदस्य, आर.के. सिंह, प्रमोद गौर, डीएन यादव, विनोद सिंह, विजय राठौर, गणेश राठौर, अनिल सिंह, बद्रीनाथ तिवारी, रविंद्र प्रताप यादव, संदीप गर्ग, श्रीमती संतोष दुबे के साथ पूर्वांचल के सभी व्रत धारी के सहयोग से कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply