खराब,समिति प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अंबिकापुर,06 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा के जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम अमलभिट्ठी में स्थित धान खरीदी केंद्र पर 1900 मि्ंटल धान बर्बाद हो गया है। यह धान पिछले कुछ समय से खुले में पड़ा था और प्रशासन की तरफ से धान का उठाव नहीं होने के कारण पूरी तरह से खराब हो गया। अब यह सवाल उठ रहा है कि इस नुकसान की भरपाई कैसे की जाएगी।
“सरगुजा अमलभिट्ठी में धान खरीदी केंद्र पर बर्बाद हुआ धान”
इस घटना को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीर कदम उठाए हैं। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि धान खरीदी केंद्र से 1900 मि्ंटल धान गायब था, जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें बर्खास्त कर दिया। हालांकि, समिति प्रबंधक ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की, और कोर्ट ने मामले की पुनः जांच का आदेश दिया।
जांच दल ने की जांच, बोरे में पहचान के निशान नहीं मिले
जांच दल के पुनः निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी और विपणन अधिकारी मौके पर पहुंचे और धान के बोरे का निरीक्षण किया। जांच में यह सामने आया कि जिन बोरे को समिति प्रबंधक ने धान के रूप में प्रस्तुत किया था, उनमें कोई पहचान के निशान, जैसे कि स्टेंसिल मार्क, समिति का नाम, या अन्य पहचान के निशान नहीं पाए गए। इससे यह साबित नहीं हो सका कि यह धान अमलभिट्ठी धान समिति का था।
इस स्थिति में 1900 मि्ंटल धान खुला पड़ा रहा और पूरी तरह से खराब हो गया। इस कारण प्रशासन अब यह तय करने में जुटा हुआ है कि इस नुकसान की भरपाई कैसे की जाएगी, क्योंकि अब तक जो धान खराब हो चुका है, उसे पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता।
किसानों और स्थानीय
समुदाय पर असर
इस घटना ने स्थानीय किसानों और समुदाय को भी चिंता में डाल दिया है। धान का उठाव न होने और उसकी खराब होने से किसानों का आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रशासन के लिए यह एक चुनौती बन गई है कि वे किसानों को जल्द से जल्द राहत कैसे दें और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाए जाएं।
नुकसान की भरपाई
पर प्रशासन की स्थिति
अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में किस तरह की भरपाई करता है और क्या कोई विाीय सहायता या अन्य राहत उपाय किसानों को प्रदान किए जाएंगे। इस मामले का समाधान जल्दी से जल्दी निकालने की आवश्यकता है, ताकि ऐसे मुद्दे भविष्य में ना उठें और किसानों को किसी प्रकार की और परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रशासन का बयान
हमने जांच के बाद यह पाया कि समिति प्रबंधक की लापरवाही के कारण धान खराब हुआ। प्रशासन पूरी तरह से मामले की जांच कर रहा है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,
अरुण कुमार विश्वकर्मा,
विपणन अधिकारी, सरगुजा
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …