नई दिल्ली,05 नवम्बर 2024 (ए)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए समस्त समाज द्वारा इसका निषेध करने की बात कही है। जैन संत सुदर्शन लाल जी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म सुदर्शन चक्र भाग 2 के प्रीमियर शो को लेकर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कनाडा की घटना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुनील आंबेकर ने कहा, किसी भी धार्मिक स्थान पर, मंदिरों पर इस तरह के हमले हमेशा ही निषेधकारी हैं और मैं समझता हूं कि समस्त समाज इसका निषेध करेगा।
