अंबिकापर,05 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर-बनारस मार्ग में होटल बंधन इन के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन के चालक ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में एक फेरी व्यवसायी बुजुर्ग की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए। स्कॉर्पियो के चालक ने दो मोटरसाइकिल एवं एक मोपेड वाहन को ठोकर मारते हुए एक लोहे की सीढ़ी को तोड़ दिया और पलट गई। सड़क किनारे जाली में रखे 30 मुर्गों को भी स्कॉर्पियो वाहन के चालक ने रौंद दिया। हादसे के बाद घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया, यहां चिकित्सकों ने मायापुर निवासी फेरी व्यवसाई बुजुर्ग विजय गुप्ता के मौत की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 सीजेड 9994 का चालक मंगलवार की दोपहर लगभग 12 से 12.30 बजे के बीच भटगांव की ओर से आ रहा था, तभी होटल बंधन इन के सामने स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित हो गई और विजय चिकन शॉप का बोर्ड तोड़ते हुए वहां पास खड़े तीन वाहनों को रौंदते हुए आगे बढ़ी और किराना दुकान के सामने खड़े तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, इसके बाद वाहन लोहे की सीढ़ी को तोड़ते हुए पलट गई। इस हादसे में अपाचे, स्पलेंडर एवं मोपेड वाहन के परख़च्चे उड़ गए, वहीं स्कॉर्पियो वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो वाहन के दोनों चक्के फट गए, सामने का दोनों बैलून खुल गया था, जिस कारण स्कॉर्पियो में बैठा वाहन चालक बच गया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल 3 लोगों को पुलिस ने अस्पताल भेजवाया, जिसमें घूम-घूम कर दुकानों में सामान देने का काम करने वाले मोपेड वाहन से आए मायापुर निवासी विजय गुप्ता की मौत हो गई।उक्त बुजुर्ग अनिल किराना दुकान में सामान देने आया था और दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। गांधीनगर पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …