
अंबिकापुर,04 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। मायापुर स्थित वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेस पार्षद सतीश बारी के साथ बदमाशों ने मारपीट की। इसके बाद उसके घर पर भी हमला कर दिया। बदमाशों ने घर के खिडकी-दरवाजे को तोफोड़ किया है। घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई है। जिसका वीडिया वायरल हो रहा है। पार्षद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों का जुलूस निकालकर कोर्ट ले गई। ताकि बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ बना रहे।
शहर के मायापुर निवासी सतीश बारी वार्ड क्रमांक 22 का पाषर्द है। रविवार की रात को मोहल्ले के गणेश उर्फ गोलू नशे में धुत होकर पार्षद के घर पहुंचा और कहा कि मेरा किसी से विवाद हो गया है। आप मेरे साथ चलिए। पार्षद उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर पार्षद के साथ गाली गलौज करने लगा। इसके बाद पार्षद थाना पहुंचकर गणेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहा था। तभी गणेश अपने दो दर्जन से अधिक युवकों के साथ पार्षद के घर पर हमला कर दिया। सभी लाठी डंडे व तलवार से लैस थे। बदमाशों ने पार्षद के घर के दरवाजे, खिडकी को तोडफ़ोड किया है। घर पर हमले की जानकारी मिलने पर पार्षद वापस आया और डरे सहमे अपने परिवार को शांत कराया। इसके बाद पुन: बड़ी संख्या में कांग्रेसी कोतवाली पहुंचे और पार्षद के घर हमले की निंदा की और तत्काल कार्रवाई की मांग की। पार्षद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गणेश कोरवा उर्फ गोलू, प्रभू साहू व रितेश पांडेय शामिल है। पुलिस ने इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 191 (3), 191 (1), 296, 351 (3), 115 (2), 324 (2) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों का
निकाला गया जुलूस
पार्षद के साथ मारपीट व गाली गलौज करने व घर पर तोडफ़ोड़ करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोतवाली से जुलूस की शक्ल में लेकर कोर्ट पहुंची। ताकि बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ बना रहे और लोग इनसे न डरें। वहीं आरोपी बोल रहे थे कि अब हम गुण्डागर्दी नहीं करेंगे।