कविता @बहन का प्रेम

Share

भाई बहन का प्यार होता अटूट
एक दूजे के लिए प्रेम है कूट-कूट
दोनों के बीच होता बात छूट पूट
मना लेते जाते कभी दोनों रूठ।।
लंबी उम्र की करती कामना
न हो जीवन में दुख से सामना
पूर्ण हो भैया तेरा मनोकामना
यही है सदा मेरा शुभकामना।।
सफलता मिले इन्हें अपार
करो प्रभु मुझ पर उपकार
मेरे जिंदगी का यह सार
देना भगवन मुझे ये उपहार।।
मिले भले हमें कोई यातना
सुनना नाथ मेरा यह याचना
संकट से न हो इनका सामना
पूर्ण हो ईश्वर मेरी यह कामना ।।
लक्ष्मीनारायण सेन
गरियाबंद, छत्तीसगढ़


Share

Check Also

लेख@ बढ़ती अर्थव्यवस्था:क्या सबको मिल रहा है फायदा?

Share भारत की अर्थव्यवस्था में आय की असमानता एक गंभीर विषय बन गई है। इससे …

Leave a Reply