भाई बहन का प्यार होता अटूट
एक दूजे के लिए प्रेम है कूट-कूट
दोनों के बीच होता बात छूट पूट
मना लेते जाते कभी दोनों रूठ।।
लंबी उम्र की करती कामना
न हो जीवन में दुख से सामना
पूर्ण हो भैया तेरा मनोकामना
यही है सदा मेरा शुभकामना।।
सफलता मिले इन्हें अपार
करो प्रभु मुझ पर उपकार
मेरे जिंदगी का यह सार
देना भगवन मुझे ये उपहार।।
मिले भले हमें कोई यातना
सुनना नाथ मेरा यह याचना
संकट से न हो इनका सामना
पूर्ण हो ईश्वर मेरी यह कामना ।।
लक्ष्मीनारायण सेन
गरियाबंद, छत्तीसगढ़
