@ सरकार विधेयक लाये,
हम समर्थन देने को तैयार
रायपुर,03 नवम्बर 2024 (ए)। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ में अपनी यह मांग दोहराई कि सरकार गाय को राजमाता का दर्जा दे। शंकराचार्य ने कहा मैं छत्तीसगढ़ के सीएम से कहना चाहूंगा कि गोवर्धन पूजा न सही आगे गोपाष्टमी आ रही है। मुख्यमंत्री को चाहिए गाय को छत्तीसगढ़ महतारी घोषित कर दें। हिन्दूओं के देश में कब तक हिन्दूओं की माता कटती रहेगी। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती देश भर में गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मुहिम चला रहे हैं। हर वर्ष छत्तीसगढ़ में दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए पहुंचने वाले अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रायपुर प्रवास पर राज्य सरकार से कहा कि सरकार गाय को राजमाता का दर्जा दे।
शंकराचार्य ने कांग्रेस नेताओं से बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र सचमुच महा राष्ट्र हो गया है। राष्ट्र पीछे रह गया है। वहां के सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐसा काम किया कि जो छत्रपति शिवाजी ने किया था। पहली बार एक ऐसा नेता आया है, जो हिन्दूत्व के लिए स्पष्ट विचार रखता है। उन्होंने गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया है।
