Breaking News

रायपुर@ बेचैन होकर हमले कर रहे हैं नक्सली

Share

@ साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा में लगे जवानों पर हुए अटैक को लेकर बोले डेप्युटी सीएम अरुण साव
रायपुर,03 नवम्बर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को कहा कि बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से नक्सली बेचैन हो गए हैं और दहशत में आकर हमले कर रहे हैं। उनकी यह टिप्पणी सुकमा में आज हुए नक्सली हमले में दो जवानों के घायल होने के बाद आई है।छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि जब से राज्य में हमारी सरकार बनी है तब से यह डबल इंजन सरकार बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में दोगुनी गति से काम कर रही है। जिस तरह से नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, मारा गया है और आत्मसमर्पण कराया गया है। उससे नक्सली बेचैन हैं। घबराए हुए हैं और इसलिए वे दहशत में इस तरह के हमले कर रहे हैं।
सुरक्षाबलों के बुलंद है हौसले
डेप्युटी सीएम ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों का मनोबल बहुत ऊंचा है और निश्चित रूप से आने वाले समय में बस्तर में शांति होगी और बस्तर विकास की ओर आगे बढ़ेगा। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह जगरगुंडा पुलिस स्टेशन के दो जवान सुकमा में साप्ताहिक बाजार के दौरान नक्सली हमले में घायल हो गए।
नक्सली हमले में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुकमा जिले के जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में आज नक्सलियों ने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला किया। नक्‍सली हमले में घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए जगरगुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में हेलिकाप्टर से लाया गया है। जानकारी के अनुसार, यह हमला नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम द्वारा किया गया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमले के बाद नक्‍सली जवानों के हथियार भी लूट ले गए। हमले के बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद दहशत में आए स्थानीय लोग बाजार से भागने लगे। नक्सली हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। सुकमा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमले की जांच की जा रही है और हमलावर नक्सलियों की पहचान करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सली हमले में घायल हुए जवानों के नाम करतम देवा और सोढ़ी कन्ना हैं। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। यहां नारायणा अस्पताल में दोनों जवानों को भर्ती किया गया है।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply