@ पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया…
मेरठ,03 नवंबर 2024(ए)।मेरठ में अवैध वसूली के आरोप में दो दारोगा को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. आरोप है कि दो दारोगा गांव में अवैध वसूली करने गए थे और वहां उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद हंगामा हो गया। इस दौरान गांव के लोगों ने दोनों को बंधक बना लिया। सूचना लगते ही मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई और जैसे-तैसे दोनों को छुड़ाया गया। इस दौरान करीब घंटों तक हंगामा चलता रहा. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मामला मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि शनिवार रात को गांव गोविंदपुरी में दो दारोगा पहुंचे और युवक पर अवैध पटाखे बेचने का आरोप लगाया। साथ ही दोनों उससे पैसे भी मांगने लगे. इस दौरान दोनों की युवक से कहासुनी हो गई। इसके बाद एक दारोगा ने युवक को पीट दिया। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोग भड़क गए और दोनों को बंधक बना लिया। दोनों दारोगा की पहचान सत्येंद्र और अंडर ट्रेनी शिवम के रूप में हुई है। मारपीट और हंगामा की सूचना पर गांव के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद दोनों दारोगाओं के बंधक बनाने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई और तीन थानों की पुलिस ने पहुंच कर गांव के लोगों से छुड़ाया। दोनों दारोगा पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और ग्रामीणों को शांत किया।
गांव के लोगों का आरोप है कि दोनों दारोगा नशे में थे और वहां पिस्टल तानने की भी कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हंगामा होता दिख रहा है और दारोगा कानून अपने हाथ में न लेने की बात कह रहे हैं और हिंसा न करने की बात कह रहे हैं।
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …