पटना@ आरजेडी के साथ हो गया बड़ा खेला

Share

@ पार्टी के 4 लाख कार्यकर्ता और नेताओं का डेटा लीक…
@ किसी राजनीतिक पार्टी ने आरजेडी पर मारी है सेंध…
पटना,03 नवंबर 2024(ए)।
बिहार की राजनीति से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है कि राष्ट्रीय जनता दल के सक्रिय सदस्यों का डेटा लीक हो गया है। जानकारी के अनुसार आरजेडी के साढ़े चार लाख सक्रिय सदस्यों और नेताओं का डेटा लीक किया गया है, जिससे पार्टी के अंदर खलबली मच गई है।
राजद के कार्यकर्ताओं को जा रहा फोन
मामले की जानकारी मिलने के बाद आरजेडी के आलाकमान गंभीरता से इस विषय को अपने स्तर पर देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी की तरफ से आरजेडी के कई सक्रिय सदस्य और नेताओं को फोन जा रहे हैं उनके बारे में कई बातें बताई जा रही हैं उसके बाद इस बात का खुलासा हुआ है। राजद ने इसे बड़ी साजिश करार दिया है और विरोधी दलों की ओर इस साजिश के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
जगदानंद सिंह ने जताई थी चिंता
राजद ने पार्टी के भीतर डाटा लीक होने के मामले की अंदरूनी जांच शुरू कर दी है। आरजेडी से कैसे और कहां से डेटा लीक हुआ इसकी जांच कराई जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के भीतर इस बात को लेकर चिंता जताई है। जगदानंद सिंह ने पहले भी राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं के जन सुराज में शामिल होने को लेकर चिंता जताई थी।
राजद प्रवक्ता ने कही ये बात…
वहीं, इस मामले को लेकर जब आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से यह पूछा गया कि, क्या प्रशांत किशोर आपके नेताओं को फोन कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि, यह कौन लोग हैं, इससे हमको क्या लेना देना. इन लोगों की हैसियत क्या है? राजनीति में यह लोग व्यापारी और व्यवसाय हैं। राष्ट्रीय जनता दल गरीब, नौजवान, किसान और मजदूरों का बल है. डेटा लीक हो या ना हो इससे कोई फर्क आरजेडी को नहीं पड़ता।


Share

Check Also

जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले

Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …

Leave a Reply