प्रत्येक कार्यवाहियों को निष्पक्षता से करने थाना-चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश,एसएसपी ने आम नागरिकों से क्षेत्र की पुलिसिंग का लिया फिडबेक
सूरजपुर,03 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। थाना-चौकी क्षेत्र की पुलिसिंग, कार्यवाही में पारदर्शिता एवं बल की सजगता के आंकलन करने के साथ ही थाना-चौकी की कार्यप्रणाली को परखने, आमजनता के समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने एवं क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर रविवार, 03 नवम्बर 2024 को थाना प्रेमनगर, चौकी तारा एवं उमेश्वरपुर पहुंचे तथा किए जा रहे पुलिसिंग के बारे में ग्रामीणों से फिडबेक लिए।
एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने सर्वप्रथम इन थाना-चौकी भवन जायजा लिया और क्षेत्र में किए जा रहे पुलिसिंग के वाकिफ हुए। उन्होंने प्रभारियों को कहा कि पुलिस की प्रत्येक कार्यवाही निष्पक्षता से हो ताकि आमजनता का पुलिस से संबंध मधुर हो और नागरिकगण पुलिस की प्रत्येक कार्यवाही में सहयोग करें। आगामी दिनों में धान की कटाई को लेकर वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए इसका विशेष ध्यान देने, जन सामान्य की शिकायतों को पूर्णतः गंभीरता से सुने एवं त्वरित कार्यवाही करने, विवाद की स्थिति पर प्रतिबंधक कार्यवाही एवं बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही सुनिश्चित करने, आपराधिक मामले में फरार चल रहे आरोपियों की हरसंभव पतासाजी कर जल्द पकड़ने के कड़े निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विजिट के दौरान थाना-चौकी के विभिन्न रजिस्टर, डॉक्यूमेंट, तख्तियों, गोशवारा, जप्ती माल, शासकीय संपçा का रखरखाव, अधिकारी व जवानों का टर्न आउट, थाना और परिसर के साफ सफाई, अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यालयीन कार्य दक्षता, क्षेत्र की समझ और विवेचना सम्बन्धी ज्ञान का अवलोकन किये। इस दौरान उन्होंने थाने के अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों को पुलिस की गरिमा के अनुरूप कार्य करने एवं समयबद्ध रूप से अनुशासित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने व अपराध, शिकायत, मर्ग का शीघ्र निकाल करने एवं अपराधियों, गुंडा, बदमाश, उपद्रवियों और असमाजिक तत्वों पर अपराध पंजीबद्ध एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देशित किये।
एसएसपी ने आम नागरिकों से क्षेत्र की पुलिसिंग का लिया फिडबेक
एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर भ्रमण के दौरान आम नागरिकों से मुखातिब होते हुए उन्होंने थाना-चौकी के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की। जिस पर विभिन्न ग्रामों के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यवाही अच्छी है और शहर-गांव में पुलिस की और पेट्रोलिंग बढ़ाने की आवश्यकता है जिस पर उन्होंने जल्द पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने की बात कही।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …