- निवेशक सामूहिक शिकायत करने की बना रहे रूपरेखा, पुलिस फ्रॉड अशफाक उल्लाह को पकड़ने में क्यों नहीं दिखा रही दिलचस्पी?
- लोगों का चैन छीनकर मस्ती वाला अशफाक उल्लाह का वीडियो आया सामने
- सैकड़ो लोगों को ठगने वाला अशफाक आखिर कैसे कर रहा मस्ती वीडियो में देखा जा सकता है?
- अशफाक का मस्ती वाला वीडियो देख लोग अपना सर पीट रहे हैं…
- लोगों को मुश्किल में डालकर अशफाक मस्ती में नजर आ रहा है…
- अशफाक अपने निवेशकों को पैसा दिलाने रायपुर लेकर गया पर जब लोग वहां पहुंचे तो उसके फ्रॉड को देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई…
- अशफाक किसी कंपनी में नहीं करता था निवेश वह खुद ही था कंपनी,जब यह बात अपने निवेशकों को बताया तो उड़ गए उनके होश
- अशफाक ने कहा कि हरियाणा के गुड़गांव में बहुत सारा सोना खरीद कर रखा हूं जब गुड़गांव पहुंचे निवेशक तो अशफाक रात के अंधेरे में सभी को छोड़कर भाग निकला
-समरोज खान-
सूरजपुर,03 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर का 23 साल का लड़का जो सबसे बड़ा ठग साबित हुआ है, लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर मस्ती से घूम रहा है,एक बार फिर लोगों को ठगने वाले अशफ़ाक उल्लाह का एक मस्ती करता वीडियो सामने आया है, जो अभी हाल फिलहाल का ही बताया जा रहा है, वीडियो को देखकर लोग अंदर से काफी दुखी हैं, जहां लोगों को मुसीबत में डालकर लोगों की जमा कमाई लूट कर ले जाने वाला अशफ़ाक उल्लाह मस्ती में डूबा हुआ है, जबकि इसके ऊपर दो-दो एफआईआर दर्ज है सवाल यह उठता है कि आखिर इसे इतना बड़ा संरक्षण कौन दे रहा है? जिस वजह से गिरफ्तारी नहीं हो पा रही, वही इसका मस्ती करता हुआ वीडियो लोगों को कचोट रहा है। जैसा की वीडियो में दिख रहा है कि अशफ़ाक उल्लाह एक गाने पर काफी खुश है और उस गाने को वह गा भी रहा है, उसके वीडियो को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उन लोगों की उसे चिंता है जिनका पैसा वह ठग अपना क्षेत्र छोड़कर भागा फिर रहा है। अशफ़ाक उल्लाह छत्तीसगढ़ के कई जिले सहित आसपास के पड़ोसी राज्य के लोगों को भी ठग चुका है अपने गांव के ही कई लोगों के करोड़ों रुपए ठगने के बाद भी उसका मन नही भरा, ठगे जाने वाले लोग काफी दबाव बनाएं तब जाकर अशफ़ाक उल्लाह तीन-चार गाडि़यों से लेकर लोगों को गुड़गांव गया जहां जाते समय ही वह मस्ती करता दिखा जो वीडियो इस समय वायरल हो रहा है वह अभी हाल फिलहाल का ही वीडियो है जो रायपुर जाते समय रास्ते में बनाया गया था।
क्या अप्रिय घटना का इंतजार कर रही पुलिस?
सूत्रों की माने तो कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है क्योंकि जिनका पैसा लेकर अशफाक नहीं लौटा रहा है वह काफी क्रोधित है और कुछ भी करने की स्थिति में आ गए हैं, अशफाक के लिए भी अब सुरक्षित रहना कठिन हो गया है तो वही ठगी के शिकार हुए लोग अब यह भी बोलते चल रहे हैं कि लगता है कि उंगली टेढ़ी करनी पड़ेगी अब उंगली कैसे वह टेढ़ी करेंगे और क्या कोई वह अराजक स्थिति उत्पन्न करेंगे यह तो वही जाने लेकिन अब स्थिति बिगड़ने की संभावना ज्यादा है। , अशफाक को लेकर जिनका पैसा करोड़ों में डूबा हुआ है वह काफी आक्रोशित है और वह किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं ऐसा अब आभास लगने लगा है पर क्या पुलिस को ऐसा आभास नहीं हो रहा है।
असफाक के पिता ने खुद को मामले में बना लिया है अनजान,पहले वही था अपने पुत्र का सलाहकार
पूरे मामले में ठगी के असफाक उल्लाह के पिता को अब काफी शातिर दिमाग वाला माना जा रहा है। पहले अपने पुत्र को लेकर वह उसका सलाहकार था और उसके लिए ढाल भी था लेकिन अब वह खुद को मामले से अलग कर चुका है और सार्वजनिक जगह पर लोगों के सामने असफाक को डांटना और फटकारना उसने एक षड्यंत्र की तरह जारी कर दिया है जिससे उसके प्रति लोगों का ध्यान न जाए और वह मामले में खुद को बरी कर ले जाए और वह आराम से घर पर रह सके और अपना व्यापार और अपना अन्य कारोबार सम्हाल सके। वैसे बताया जा रहा है कि यह पूर्व की ही पिता पुत्र की योजना थी कि जब ठगी का भांडा फूटेगा तब पिता पुत्र पर नाराज होगा और फिर वह आराम से अपने घर पर रहकर निवेश वाले बचे पैसे से व्यापार करेगा और असफाक घूम फिरकर दिन काटेगा कुछ समय तक जब तक मामला ठंडा न पड़ जाए। वैसे पिता पुत्र के इस षड्यंत्र में लोग फंस भी चुके हैं और पिता को लेकर लोग आक्रोशित नहीं हैं न ही नाराज हैं जबकि व्यापार ठगी का पिता के ही देखरेख में मार्गदर्शन में करता था असफाक यह सूत्रों का दावा है और बताया जा रहा है कि अशफाक के पिता का ही यह पूरा दिमाग था ठगी का असफाक केवल एक मोहरा था पिता के लिए।
पैसा कहां निवेश करता था यह जानने के लिए अशफाक को लेकर निवेशक रायपुर गए,वहां जाकर जो पता चला उसे सुनकर लोगों के पैर तले से जमीन खिसक गई…
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशफाक उल्लाह जिन निवेशकों का करोड़ों रुपए लेकर पैसा लौटाने का समय पर समय दे रहा है, उस समय की सीमा समाप्त होने के बाद निवेशकों ने अशफाक को पकड़ कर खूब लताड़ा, इसके बाद निवेशकों ने कहा कि तू कहां पैसा लगता था वहां लेकर चल, तब अशफाक सभी को बताया कि रायपुर में पैसा लगता था और सभी को रायपुर लेकर गया, एक-दो दिन तक टालमटोल करता रहा फिर जब उसके पिता उसे दो-तीन झापड़ लगाए और गाली गलौज किया तब उसने बताया कि मैं कहीं भी पैसा नहीं लगता था, किसी भी कंपनी में पैसा नहीं लगता था मैं खुद ही कंपनी था, यह सुनकर निवेशकों के पैरों तले जमीन खिसक गई, अब उन लोगों को लग रहा है कि अब तो पैसा और नहीं मिलेगा। निवेशकों को यह बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था की अशफाक इतना बड़ा फ्रॉड निकलेगा और जिस हिसाब से उसने लोगों से पैसा लिया है, तो लोगों को भी लगा था कि पैसा कहीं ना कहीं वह निवेश किया होगा पर जब यह बात पता चली तो वह भी जानकर मूर्छित हो गए कि वह खुद ही पैसा रखता था ओर जो ऐशो आराम में वह उड़ाता था।
फिर अशफाक ने एक और झूठ बोला कहा कि सोना खरीद के गुड़गांव में रखा हूं…
अशफ़ाक उल्लाह जिन निवेशको को रायपुर लेकर गया था,उनके गाली गलौज करने के बाद व उसके पिता की डांट फटकार करने के बाद एक और बड़ा झूठ बोला कि मैं बहुत सारा सोना गुड़गांव में खरीद कर रखा हूं, उसे लेकर आता हूं और सब का पैसा दे दूंगा सभी को वह गुड़गांव लेकर गया, खाना पीना सब खिलाया उसके बाद बोला कि अभी रात हो गया है सुबह चलकर सोना ले लेंगे और उसे बेचकर सभी का पैसा दे देंगे, सभी को लगा कि चलो अब पैसा मिल जाएगा वही 1ः00 बजे रात में ही अशफाक बिना बताए सभी को छोड़कर चल दिया, लोग उसे खोजते रह गए और वह नहीं आया। तब निवेशक उसके पिता को लेकर वापस आए और उसे वाड्राफनगर में छोड़ दिए और फिर वह भी वापस घर आ गए और इतना 7-8 दिन घूमने के बाद उनके हाथ कुछ नहीं आया सिर्फ उन्हें पता चला तो उसके फ्रॉड करने की मनसा, वह कहीं भी किसी भी कंपनी में पैसा नहीं लगाता था यह बात अब साफ हो गई।
अब सामूहिक शिकायत करने की तैयारी
अशफाक उल्लाह काफी लोगों का पैसा लेकर उन्हें लौटा नहीं रहा अब लोग यह भी जान चुके हैं कि यह कहीं पर भी निवेश नहीं करता था यह खुद में ही पैसे को लगाता था इसके बाद अब लोग सामूहिक रूप से शिकायत करने की रूपरेखा बना रहे हैं बहुत जल्द ही सामूहिक रूप से अशफाक व उसके पिता के विरुद्ध शिकायत करने की तैयारी हो रही है।
अशफाक ने सभी लोगों को झूठ बोलकर ठगा
अशफ़ाक उल्लाह अदानी जैसी कंपनी में निवेश करने सहित शेयर मार्केट में पैसा लगाने की बात कह कर लोगों को अच्छा खासा ब्याज देने का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए ठग लिया, अब जब लोग ठगी का शिकार हो गए तब जाकर यह बात पता चला कि वह कहीं पर भी पैसा नहीं लगाता था वह सारा पैसा अपने पास ही लगाता था रखता था ,कोई कंपनी नहीं थी जिसमें वह पैसा लगाता था वह खुद ही कंपनी बनाकर लोगों को ठग रहा था ऐसा उस व्यक्ति का कहना है जो उसके साथ गुड़गांव गया हुआ था।
क्या अशफाक उल्लाह को पकड़ने में पुलिस की दिलचस्पी नहीं?
असफाक उल्लाह जिस प्रकार से निश्चिंत होकर घूम रहा है उससे तो यही प्रतीत होता है कि पुलिस की दिलचस्पी अशफाक को पकड़ने में बिल्कुल भी नहीं है या फिर अशफाक को किसी बड़े नेता का संरक्षण है जिस वजह से पुलिस उसे पकड़ने से कतरा रही है। आखिर पुलिस की ऐसी कौन सी मजबूरी है की फ्रॉड अशफ़ाक को पकड़ने के लिए वह मुहूर्त देख रही है या फिर पकड़ना नहीं चाहती है,वैसे बताना जरूरी है कि असफाक उल्लाह से अब लोगों का पैसा निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है जो पैसा लोगों से उसने लिया वह अपनी अय्याशी पर उसने खर्च कर दिया अब वह पैसा लौटा पाएगा यह संभव नहीं।