अंबिकापुर,03 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सीतापुर पुलिस ने 5 किलो 8 सौ ग्राम गांजा के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस में सफर कर रहे एक दंपती के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा है। जिसे वो अपने क्षेत्र में अवैध रूप से खपाने ले जा रहे हंै। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और सुर चौक के पास घेराबंदी कर बस का इंतजार करने लगी। इसी दौरान रायगढ़ से सासाराम जाने वाली सिंह बस सुर चौक पहुंची जिसे पुलिस ने रोका और बस की तलाशी लेने लगी। तलाशी के दौरान पुलिस को बस में सवार एक दंपती पर शंका हुई। इसके आधार पर उन्हें नीचे उतारकर पुलिस पूछताछ करने लगी। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम संजय नाई एवं कृष्णा कुमारी निवासी अमलभिट्ठी दरिमा बताया। पुलिस ने जब उनके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में रखा गांजा पुलिस के हाथ लग गया। इसका वजन 5 किलो 880 ग्राम एवं बाजार भाव 60 हजार रुपए बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपी दंपती पत्थलगांव से गांजा खरीदकर अपने क्षेत्र में खपाने ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खपाने से पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर गांजा बरामद कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख, एएसआई शामिल थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …