अंबिकापुर,03 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के चौपाटी में रविवार की सुबह महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला चौपाटी में ही एक बिरयानी दुकान में रहकर काम करती थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। महिला के सिर व पैर में चोट के निशान भी पाए गए हैं। वहीं महिला पूर्व से मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी। पुलिस को मानना है कि संभवतः महिला शनिवार की देर रात दुकान के अंदर मिर्गी आने से गिर गई होगी और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
सूरजपुर जिले के धरमपुर निवासी 35 वर्षीय सुनीता बरगाह अंबिकापुर स्थित चौपाटी में सरगुजा बिरयानी दुकान में रहकर काम करती थी। दुकान संचालक मुकेश कश्यप ने बताया कि महिला रात में दुकान के अंदर ही रहती थी। रविवार की सुबह संचालक का पिता दुकान पहुंचा तो महिला मृत पड़ी थी। वह अन्य लोगों की मदद से उसके शव को दुकान से बाहर कर दिया और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस महिला के पिता को बुलाकर व दुकान संचालक का बयान दर्ज किया है। वह पूर्व से मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी। पुलिस का मानना है कि दुकान के अंदर महिला को मिर्गी बीमारी आया होगा इससे गिरने से उसकी मौत हुई होगी। उसके सिर व पैर में चोट के निशान है। गिरने से चोट लगने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …