filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर,@चार दिवसीय महा पर्व छठ की तैयारी जोरों पर,की जा रही साफ-सफाई

Share


filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर,03 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। चार दिवसीय महा पर्व छठ 5 नवंबर को नहान खान के साथ शुरू हो जाएगा। इसे लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। विशेषकर छठ घाटों की साफ-सफाई रंगरोगन करने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है। लोग श्रमदान कर छठ घाटों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में जुटे हैं। अंबिकापुर स्थित शंकरघाट की सफाई पिछले कई दिनों से चल रहा है। वहीं रविवार को समाज सेवी संस्था अनोखी सोंच के सदस्यों द्वारा घाट की सफाई की गई।
मां महामाया सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि हर वर्ष छठ व्रतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पहले झारखंड, बिहार व यूपी के मूल निवासी ही छठ व्रत करते थे, लेकिन अब यहां स्थानीय लोग भी बड़े ही श्रद्धा के साथा छठ का व्रत कर रहे हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में छठ व्रतियों के शामिल होने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए तैयारी पूर्व से ही शुरू करा दी गई है। शंकर घाट स्थित छठ घाट पर चारो तरफ गोबर से पोताई की गई है। वहीं टेंड पंडाल के साथ-साथ जलाश्य की सफाई की गई है। रविवार को अनोखी सोंच संस्था के सदस्यों ने श्रमदान कर जलाश्य की सफा सफाई की है। चार दिवसीय महा पर्व छठ 5 नवंबर को नहान खान के साथ शुरू हो जाएगा। इस दिन व्रति शुद्धता के साथ चने का दाल, चावल व लौकी की सब्जी खाएंगे। वहीं 6 नवंबर को घाट बंधान व खीर भोजन का विधि किया जाएगा। इसके बाद 7 नवंबर की संध्या डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं 8 नवंबर की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न हो जाएगा। छठ की तैयारी शहर के शंकर घाट, घुनघुट्टा सहित विभिन्न तालाबों, जलाशयों में तैयारी जोरों पर चल रही है। शंकर घाट व घुनघुट्टा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भीड़ पहुंचती है। इन दोनों स्थानों पर कई दिनों से तैयारी चल रही है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply