-संवाददाता-
अम्बिकापुर,02 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। मोबाइल चोरी कर रुपए आहरण करने का मामला सामने आया है। मोबाइल चोरी कर दो लोगों से धाखधड़ी की गई है। दोनों पीडि़तों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सुशील गुप्ता कोतवाली थाना क्षेत्र के केनाबांध का रहने वाला है। वह 29 अक्टूबर की शाम को सब्जी खरीदने गुदरी बाजार गया था। सब्जी खरीदने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने इसकी मोबाइल चोरी कर ली। दो दिन बाद उसी नंबर का दूसरा सीम खरीदकर दूसरे मोबाइल में लगाया और अपना फोन पे चालू किया। इसके बाद फोन पे के माध्यम से अपने बैंक खाते को चेक किया तो पता चला कि 25-25 हजार रुपए तीन बार में व चौथी बार में 24 हजार 500 रुपए कुल 99 हजार 500 रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांजेक्शन किया गया है। सुशील ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। दूसरी घटना शहर के दत्ताकालोनी निवासी लखनलाल मरावी भी 29 अक्टूबर को सब्जी खरीदने गुदरी बाजार गया था और इसकी मोबाइल चोरी हो गई थी। 1 नवंबर को जब वह एटीएम मशीन से अपना बैंक का स्टेटमेंट निकाला तो 30 अक्टूबर को पहली बार में 5 हजार दूसरी बार में 25-25 हजार रुपए व तीसरी बार में 9 हजार 950 रुपए निकाली किया गया था। लखनलाल ने पुलिस को बताया है कि वह मोबाइल में अपने बैंक संबंधित सारा डिटेल रखा था। संभवतः चोरी हुई मोबाइल के माध्यम से ही वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस दोनों मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Check Also
अनूपपुर,@जनप्रतिनिधियों ने बंद हुई ट्रेन की बहाली को लेकर खोला मोर्चा
Share 16 गाँव के सरपंचों व जनप्रतिनिधियों ने रेल प्रबंधन को सौंपा पत्र -बागी कलम-अनूपपुर,13 …