रायगढ़,02 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के टपरिया में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब एक कोयले से भरी ट्रेलर ने मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले में स्थानीय पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
