नई दिल्ली@ रेलवे का नया नियम लागू

Share

@ अब 60 दिन पहले ही कर पाएंगे ट्रेन टिकटों की बुकिंग, देशभर में बदलाव
नई दिल्ली,01 नवम्बर 2024 (ए)।
रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग को लेकर आज यानी 1 नवंबर 2024 से नया नियम लागू हो गया है. अब 60 दिन पहले तक ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकेंगे. भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. अब सिर्फ 60 दिन (दो महीने) पहले ही आप रिजर्वेशन करवा सकेंगे. अभी तक 120 दिन पहले तक रिजर्वेशन करने की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है. नया नियम पहले से बुक किए गए टिकटों पर लागू नहीं होगा. जिन टिकटों की बुकिंग 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिनों के एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड के तहत की गई हैं, वे मान्य रहेंगी. नई आरक्षण अवधि के तहत 60 दिनों से ज्यादा की बुकिंग पर कैंसिलेशन की सुविधा मिलेगी. ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन के समय वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिनमें पहले से ही कम समय की आरक्षण अवधि लागू है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply