@ 4 माह में 156 रुपए की बढ़ोतरी
नई दिल्ली,01 नवम्बर 2024 (ए)। सरकारी तेल कंपनियों ने एक नवंबर 2024 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इंडियन ऑयल द्वारा किए गए इस संशोधन के बाद अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 62 रुपए बढ़कर 1802 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। हालांकि,घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।दिवाली के बाद देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार चौथे महीने वृद्धि देखने को मिली है। इस बार कीमतों में 62 रुपये का इजाफा किया गया है।
