जशपुर@अवैध उगाही कर रहा नकली पुलिसवाला अपने चार साथियों के साथ गिरफ्तार

Share


जशपुर,01 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नकली पुलिस बन अपने चार अन्य साथी के साथ मिलकर जमीन संबंधी प्रकरण के निपटारा कराने के नाम पर धमकी देने और अवैध उगाही मामले में बगीचा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो कार को जब्त किया है।
जशपुर एसपी शाशिमोहन सिंह ने बताया कि बलरामपुर जिले के बरियो निवासी प्रार्थी गंगा राम ने 30 अक्टूबर को बगीचा थाना में मामला दर्ज कराया था। उसने बताया था कि इनके परिवार में पूर्व से जमीन संबंधी प्रकरण चल रहा है। साथ ही इनके गांव का रहने वाला दोस्त अनिल का भी गांव के ही किसी दूसरे व्यक्ति से जमीन संबंधी केस चल रहा है। प्रार्थी एवं उसके दोस्त अनिल के जमीन संबंधी केस के निपटारा के लिए पूर्व में प्रार्थी ने इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी से चर्चा किया था। तब इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी ने प्रार्थी को कहा कि तुमलोग पूजापाठ कराओगे तो केस जीत जाओगे और कहा कि मेरे संपर्क में एक सिद्ध पुजारी पण्डा है।
एसपी ने बताया कि इसके कुछ दिन बाद 15 अक्टूबर को इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी ने प्रार्थी को फोन करके कहा कि मैं पुजारी पण्डा के पास आया हूं, तुमलोग यहीं पर आ जाओ कहने पर प्रार्थी एवं उसका दोस्त दोनों उसके बुलाये हुये जगह ग्राम महादेवडांड़ थाना बगीचा पर पहुंचे। वहां पर इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी और राजू उर्फ विनोद कुमार चौहान कार में बैठाकर अपने गृह ग्राम बारोडीह थाना सीतापुर ले गये। वहां पर पहले से पूजारी पण्डा मौजूद था, वहां जाने पर पूजारी इनका नाम, पता और केस के संबंध में पूछने के बाद पूजा पाठ किया और कहा कि यहां पर अपना नाम, पता लिखो। फिर उसके बाद यहां पर पूजापाठ नहीं होगा बाहर सिवान जंगल तरफ जाकर पूजा-पाठ करना होगा। इसके बाद सभी गाड़ी में बैठकर जाने लगे, इसी बीच गांव से मुर्गा, बकरा को उठाये और जंगल किनारे ले गये।
प्रार्थी के अनुसार वहां पर बैठते ही कुछ व्यक्ति अचानक आये और प्रार्थी एवं उसके दोस्त को मारपीट करते हुये कहने लगे कि किसी को मरवाने आये हो और प्रार्थी एवं उसके साथी से मारपीट करने लगे। वे लोग मुर्गा, बकरी को जबरन पकड़वाकर मोबाईल से वीडियो बनाने लगे और बोले कि पैसा दो नही तो तुम लोगों का वीडियो वायरल कर देंगें। फिर वे लोग फोन करके कहीं से एक पुलिसवाले को बुलाये, पुलिसवाला टाटा नेक्सन कार क्र ष्टत्र14रूस् 3264 में आया और पुलिसवाला भी प्रार्थी एवं उसके दोस्त को मुर्गा, बकरा को जबरन पकड़ाकर वीडियो बनाया और कहा कि चलो गाड़ी में बैठो और वाहन में बैठाकर उन्हें राजू उर्फ विनोद चौहान के घर में लेकर आ गया।
इसके बाद डायरी में प्रार्थी एवं उसके दोस्त का नाम, पता पूछकर उनका दस्तखत लिया एवं केस समाप्त करने के नाम पर पैसा मांगने लगा और कहा कि पैसा घर से मंगाओ नहीं तो जेल भेज देंगे। बोलने पर डर से अपने पास रखे कुल 2200 रुपये को राजू उर्फ विनोद चौहान को दे दिया, कुछ देर बाद किसी तरह से प्रार्थी उसका साथी पीछा छुड़ाकर वहां से भाग गये।
प्रार्थी गंगा राम की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में धारा 296, 351(2), 351(3), 115, 3(5), 2024, 205 के तहत् अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने सीतापुर थाना के बारोडीह निवासी राजू उर्फ विनोद चौहान, बारोडीह निवासी मानेश्वर मरकाम, गेरसा निवासी इंद्र कुमार उर्फ मंगल मरावी, बारोडीह प्रदीप राम, किशन कुमार महंत बगीचा मरोल सभी पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के निवास में दबिश देकर उक्त प्रकरण के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करते हुये राजू उर्फ विनोद चौहान से घटना में प्रयुक्त मारूती कार ष्टत्र13 ङ्क 8823, किशन कुमार महंत से टाटा नेक्सन कार ष्टत्र14 रूस् 3264, नकली पुलिस वर्दी एवं सभी आरोपियों से बंटवारा में प्राप्त कुल रकम 2200 रुपए को जप्त किया गया है।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू

Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …

Leave a Reply