मानुजगंज,@रामानुजगंज में गाय दाढ़ खेल का आयोजन सम्पन्न

Share

Lavc57.107.100


रामानुजगंज,01 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम दीपावली के अगले दिन विजयनगर गांव पहुंचे। गांव में आयोजित किए गये गाय दाढ़ खेल में शामिल हुए. गाय दाढ़ खेल को देखने के लिए बड़ी संख्या में आस पास के गांवों के लोग पहुंचे। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने इस मौके पर लोगों को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई भी दी। रामविचार नेताम ने कहा कि आज ही के दिन छत्तीसगढ़ राज्य बना। राज्य बनने के बाद से छत्तीसगढ़ लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
विजयनगर के पिपरादामर में दीपावली के एक दिन बाद गाय दाढ़ खेल का आयोजन किया जाता है। यादव समाज सालों से यहां गाय दाढ़ का आयोजन करता आ रहा है। इस बार कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया। मंत्री रामविचार नेताम ने इस मौके पर इलाके के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की। रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी रहे। विकसित छत्तीसगढ़ राज्य का जो सपना अटल जी और आडवाणी जी ने देखा था वो पूरा हो रहा है।
रामविचार नेताम
ने दी बधाईः

राज्योत्सव की बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर हम सभी को प्रदेश के विकास में अपना अपना योगदान देना चाहिए. रामविचार नेताम ने गाय दाढ़ खेल में शामिल होने आए लोगों को दीपावली की बधाई भी दी है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply