अम्बिकापुर,01 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें सरकार की एकमात्र महिला मंत्री के विधानसभा क्षेत्र भटगांव के मीडिया कर्मियों ने नाराज होकर दीपावली उपहार स्वरूप मंत्रीजी की तरफ से भेंट की रकम लौटा दी। दरअसल, यह आदान-प्रदान फोन पे पर हुआ। और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दीवाली पर उपहार देने की परंपरा आम है लेकिन अब मीडिया कर्मियों के बीच नगदी की परंपरा भी शुरू हो गई है। रायपुर से लेकर कई मंत्री-विधायकों की तरफ से इस तरह की नई परंपरा की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है। इन सबके भटगांव में भेंट-उपहार को लेकर विवाद काफी चर्चा में है।
हुआ यूं कि महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की तरफ से करीबियों ने वहां के दस मीडिया कर्मियों को 11-11 सौ रूपए दिए गए। यह राशि फोन पे पर मीडिया कर्मियों के खातों में ट्रांसफर की गई । इसके बाद वहां मीडिया कर्मियों में नाराजगी देखी गई, और फिर उन्होंने धन्यवाद के मैसेज के साथ लौटा दिया। इसकी मीडिया कर्मियों के बीच में काफी चर्चा हो रही है। स्थानीय पत्रकार महासंघ ने सोशल मीडिया पर मीडिया कर्मियों द्वारा रकम वापस किए जाने पर लिखा कि पत्रकारों ने सामूहिक रूप से राशि लौटा कर मान सम्मान की लड़ाई में दिल जीत लिया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …